पत्रकार नईम क़ुरैशी - व्यापार जगत की राजस्थान में अनुठी पहचान सुरेश कुमार अग्रवाल

व्यापार जगत की राजस्थान में अनुठी पहचान सुरेश कुमार अग्रवाल
व्यापार जगत में अपनी एक अलग पहचान और मुकाम बनाने की सोच रखने वाले प्रदष की गोरवमयी संस्था फेडरेषन आॅफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल।
फेडरेषन आॅफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री फोर्टी के नाम से प्रसिद्ध है, सुरेश कुमार अग्रवाल जी करीब 20 वर्षो इस महत्वपूर्ण संस्था से जुड़े हुवे है। पिछले वर्षो के दौरान फोर्टी के अन्तर्गत कई महत्वपूर्ण बदलाव आये तथा सभी सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाकर फोर्टी को आगे बढाया। प्रदेष के व्यापार व उद्योग जगत की सबसे बड़ी एपेक्स संस्था फोर्टी का सुरेष कुमार अग्रवाल जी दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया।
परिचय: सुरेश कुमार अग्रवाल ने बी. काॅम दिल्ली यूनिवर्सीटी से किया। तथा सुरेश कुमार अग्रवाल जी गंगानगर मोटर्स लिमिटेड, व मातास्टोन पी.वी.टी. लिमिटेड, के डायरेक्टर है। राजस्थान आटोमोबाइल डीलर एसोसिएषन के भी अध्यक्ष रह चुके है। इसके अलावा आॅल इण्डिया मारवाड़ी यूवा मंच के भी अध्यक्ष रह चुके है। तथा पोलो कल्ब, गोल्फ कल्ब के वर्तमान में मेम्बर है।
फोर्टी से जुड़े रहने के पीछे किया उद्ष्य है? हमारा यह संगठन जिला स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। तथा हमारा यह प्रयास है कि प्रदेष की प्रत्येक तहसील में हमारी षाखा हो तकि हम कोने-कोने से व्यापारिक समस्या और सुझाओं को जानकर सरकार तक पहुंचाने में भागीदारी निभा सके।
अभी तक कितने व्यापारी फोर्टी से जुडे़ है? मुझे यह बताते हुये गर्व है कि केवल जयपुर षहर से ही 181 व्यापारिक व औद्योगिक संगठन फोर्टी से जुड़े हुए है, तथा पूरे राजस्थान में करीब 450 व्यापारिक व औद्योगिक संगठन फोर्टी के सदस्य है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित