संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

चित्र
क्षेत्र में जनता की पहली पसंद युवा समाजसेवी LUQMAAN KHAN MALKAN है। जिसकी वजह ये है कि  वार्ड में जनता की समस्याओं का निवार्ण करना, वो भी निःस्वार्थभाव से जनता की सेवा करना तथा समाज के उत्थान और युवाओं की दिशा और दशा बदलने के लिए युवाओं का एक संगठन तैयार किया जिससे कि नशा मुक्ति, शराब, जुआखोरी से युवाओं को दूरकर समाज सेवा के लिए उनको प्रोत्साहित करना।  जयपुर में 1980 को जन्मे  Luqmaan Khan   वार्ड में एक प्रमुख समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से यह बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी वर्ग समुदाय के लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं वार्ड निवासी इसलिए इनपर विश्वास करते हैं कि यह जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं जनता की जन सुविधाओं की बात हो या फिर वार्ड से जुड़ी कोई समस्या, सभी का समाधान करने के लिए हर सम्भव प्रयास करते है, और रूकते नही जब तक उसका निवार्ण ना हो जाए।  शिक्षा के प्रचार-प्रसार व युवाओं के मार्गदर्शक पर इनका विशेष बल रहता है लुकमान खान समाजसेवी संस्था आज की आवाज युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष की हैसियत से भी समाज की सेवा अपने कर्तव्य समझकर कर रह