संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - हिन्दू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की मिसाल

चित्र
हिन्दू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की मिसाल एक-दूसरे की पत्नियों को किडनी देकर, दिया इंसानियत का संदेश इस समय जहां देष में प्रदेष में सामप्रदायिकता का जहर घोलने का काम भुुद्ध स्तर पर चल रहा है। हिन्दू को मुस्लिम से लड़ाने के नये नये कार्यक्रम चल रहे है। देष में नफरत की राजनीति का बोलबाला चल रहा है। ऐसे कठिन हालात में भी जयपुर के व्यवसायी समाज सेवी मो. इस्लाम कुरैषी कारपेट ने मेहनत, मष्क्कत करके एक बे मिसाल काम को अन्जाम दिया जिसकी चर्चा आज पूरे प्रदेष में हो रही है। एक ऐसी मिसाल देखने को मिली है, जिसे जानकर आप हैरान रह जायेगें। जयपुर स्थित मौनीलेक हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में दो हिंदू-मुस्लिम परिवार के पतियों ने एक-दूसरे की पत्नी को किडनी दी है। और इंसानियत का संदेश दिया है। तीन माह से डायलेसिस व इलाज चल रहा था। पति का भी ब्लड ग्रुप मैच नही हुआ।  तसलीम जहां जो की काॅफी समय से किडनी रोग से पीड़ित थी।   और डाक्टरों के अनुसार तसलीम की दोनो किडनीया खराब हो चुकी थी और जिन्दगी बचाने का सिर्फ एक ही रास्ता था किडनी ट्रासप्लाटेषन, तसलीम की जान बचाने के लिए उसका पति अनवार अपनी एक किडनी दान