संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - महात्मा ज्योतिबा फुले मेरे आदर्श- पुष्पेन्द्र कुमार सैनी

चित्र
शहर से लेकर गांव तक लगातार दस सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर है। समाजसेवी युवा पुष्पेन्द्र कुमार सैनी पूरे समर्पण के साथ लोगों की निःस्वार्थ मदद कर रहे है। रक्तदान शिविर, तथा बीमार बुजुर्गों की सेवा, पर्यावरण, समाज के लिए संघर्ष आदि कार्यो से लेकर जरूरतमंदो की सहायता करने में तत्पर रहते है। पुष्पेन्द्र कुमार महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना अदर्श मानते हुए समाज के कार्यो को अंजाम देते है। जिसके लिए उनको फूले ब्रिगेड राजस्थान द्वारा बेस्ट परफारमेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। तथा भारत स्काउट गाइड में राज्यपाल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। शिक्षा: पुष्पेन्द्र कुमार सैनी ने बी.एड सन् 2010 में ग्लोबल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बहरोड (अलवर) से किया। तथा एम.ए सन् 2014 में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर (हिंदी) में किया। इसके अलावा सन् 2018 में एलएलबी महर्षि दयानंद लॉ कॉलेज राजा पार्क जयपुर से किया।  वर्तमान में सामाजिक संस्थाओं में सक्रियता: पुष्पेन्द्र कुमार सैनी अधिवक्ता- राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर। प्रदेश प्रवक्ता- फूले ब्रिगेड राजस्थान। कार्यकारणी सदस्य हिन्दू अनाथ आश्रम

पत्रकार नईम क़ुरैशी- लुकमान खान मलकान Corona warrior सम्मान से सम्मानित

चित्र
जयपुर, आज की आवाज युवा वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष LUQMAAN KHAN MALKAN को कोरोना योद्धा के रूप में जो अपने जीवन को जोखिम में डालकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। इसी सेवाभाव को देखतें हुए समाजिक संस्था एनजीओं और समाचार पत्रों द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया तथा कोविड-19 कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। तथा आज एजुकेशन हेडलाईन समाचार पत्र की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया है।  आपको बतादें राजस्थान प्रदेश कायमखानी समाज, FIRST NEWS TODAY न्यूज एजेन्सी, अल्पसंख्यक रिलीफ एण्ड वैलफेयर सोसायटी, आरी तारी जरदोज़ मजदूर एकता संगठन, आई.बी.एम सोसायटी, अपराध नियंत्रण बयूरो मीडिया, एन.एस.पीआर. इण्डिया, एक हाथ मदद की ओर संस्था, जीएसएल न्यूज सहित अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके है।  ये सम्मान उनको कच्ची बस्तीयों में सूखा राशन और खाने के पैकेट पूरे लाॅक डाउन के दौरान वितरण किए तथा मास्क और कोरोना से बचाओं अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जिसके लिए उनको सम्मानित किया गया।  समाचार पत्र के सम्पादक ने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरी मानवता के लिए चुनौती बन रहा है। इसलिए क