पत्रकार नईम क़ुरैशी - सोच विचार कर, जनता के हित में जनता को ही लेना होगा फैसला। संवाददाता नईम कुरैशी

सोच विचार कर, जनता के हित में जनता को ही लेना होगा फैसला। संवाददाता नईम कुरैशी
2014
कहने को तो हम कुछ भी कह देते है, मगर जब वोट करने समय आता है तो हम उससे कतराते है. बाद मे हम यही कहते रह जाते है कि पार्षद गलत है, तो बाद में पछतावा न हो इसलिए वोट का सदुपयोग जरूर करें, आज वो दिन आ गया है जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि वोटिंग ही हमारा वो अधिकार है, जिसके बलबूते पर हम अपने वार्ड के विकास के हित में फैसला करते है. हमारे वोट से यह तय होता है कि आखिर वो कौन व्यक्ति है जो बदल सकता है वार्ड की तस्वीर. वो दिन आ गया है तो आप सब को भी पूरी समझदारी के साथ आज फैसला करना होगा, हम लोगों को जातिवाद से ऊपर उठकर, सोच विचार कर, जनता के हित में जनता को ही लेना होगा फैसला. तो चलो नीद से जागें और करे मजबूत इरादे के साथ मतदान. मजबूत प्रत्याषी का चुनाव ताकि सकारात्मक फल हासिल हो. वोट करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. सभी कामों को छोड़कर आप प्राथमिकता के साथ वोट देने जाए. क्योंकि वोट हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण अधिकार है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सबसे पहले वोट डालना हर नागरिक का राष्ट्र धर्म है. इस धर्म की रक्षा करना हमारा ही काम है। वार्ड अपना है, हमें सोचना होगा कि आखिर किसको सौपा जाए वार्ड के विकास का कार्य. तो आपको भी जरूर करना होगा अपना महत्वपूर्ण मतदान का सदुपयोग और करना होगा एक मजबूत प्रत्याषी का चुनाव ताकि बदल सके वार्ड की तस्वीर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित