मां से मिली प्रेरणा ने बनाया लुकमान खान को कोरोना वॉरियर्स-journalist naeem qureshi

कहते हैं, किसी भी विपदा का मुकाबला समाज मिलकर ही कर सकता है। देश-समाज पर विपदा का मुकाबला कोई अकेला कर ही नहीं सकता। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान भी यह बात सच नजर आई। देशभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन कर दिया गया था ऐसे में, जाने-अनजाने स्वयंसेवी समूहों के साथ सामूहिक-पारिवारिक प्रयासों के अनगिनत हाथों ने आम लोगों के हाथ थाम लिए। इन गरीबों की मदद में सरकार तो कम ही नजर आई, लोगों का स्वतःस्फूर्त प्रयास हर जगह नजर आया। 

Jaipur - 

के शास्त्री नगर स्थित भट्टा बस्ती में आज की आवाज युवा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष लुकमान खान मलकान व उनकी टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर, रिक्शेवालो सहित परदेसी आदि लोगो तक राशन सामग्री और खाने के पैकेट पहुंचाने में उनके प्रयास नजर आये।

उन्होंने लॉकडाउन (lockdown) के पहले 3 दिन तो कच्चा राशन सामग्री वितरण की लेकिन लॉकडाउन लम्बा चलता देख लुकमान खान (Luqmaan khan)  घर में बैठ गए। तो वही उनकी वालदा फिरोज बानो ने घर में बैठे देखकर कहा कि गरीबों की मदद करना सच्चे ईमान की निशानी है और अल्लाह ने ये मौका तुझे दिया है। और उनकी वालदा ने कुछ अपनी जमा पूंजी निकाल कर उनको दे दी। तब लुकमान खान (Luqmaan khan) 
 खड़े हुए और रसोई शुरू करदी। जिसमें फिर कई लोगों का उनको सेहयोग मिलता गया। और उन्होंने फिर करीब 3 हजार परिवार तक खाने के पैकेट से लेकर कच्चा राशन तक पहुंचाना शुरू कर दिया। जो कि करीब 100 दिन तक चला और ईद-उल-फितर पर उन्होंने एक विशेष अभियान चलाया “अब की ईद सबकी ईद“ और 100 देग वेज नोनवेज बिरयानी (Non veg biryani) बनाई जिसको अलग-अलग काॅलोनियों में वितरण करवाई गई। इसके अलावा भी लुकमान खान मलकान ने कई विशेष अभियान चलाए। 


दिनांक 16 मार्च को कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान शुरू किया।
  • 17 मार्च को कोरोना (Corona) से बचाव के लिए पोस्टरो का एसपी, राजीव साहब ओर विधायक डॉक्टर महेश जोशी तथा वक्फबोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली जी द्वारा पोस्टर विमोचन करवाकर सभी गली मोहल्लों में 10 हजार चस्पाये गए।
  • दिनांक 20 मार्च को 300 मास्क वितरण तथा भयानक महामारी को देखते हुए 5000 स्पेशल मास्क सिलवाये ओर उनको सेवा भावी लोगो ओर पुलिस एवंम जनसेवकों को वितरण किये।
  • दिनांक 23 व 24 मार्च को 300 परिवारों को कच्चा राशन वितरण किया। 
  • 25 मार्च से रसोई शुरू की, ओर लगभाग 800 परिवारों को खाना बनाकर दिया।
  • दिनांक 29 मार्च से कच्ची बस्तियों में कच्चा राशन सामग्री पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर रसद विभाग को पत्र लिखे। तथा मुख्यमंत्री जी को भी अनेको पत्र लिखे ओर कच्चा राशन देने और पशु पालकों को चारा पहुचाने का भी आग्रह किया।
  • 1 अप्रेल से पशु पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर दाना पानी पहुंचाया। ओर करीब 500 परिंडे लगाये। 
  • अप्रेल माह को ही कच्ची बस्तियों ओर जरूरतमंद लोगों की लिस्ट तैयार की सरकार के नुमाइंदों को दी और कच्ची सामग्री का वितरण करवायी। 
  • दिनांक 5 अप्रेल को विधायक महेश जोशी जी और वक्फ बोर्ड चैयरमेन खानु खान बुधवाली साहब को ओर अन्य जिम्मेदारों लोगों की मदद के लिए आग्रेह किया। और इनके सेहयोग से करीब 3000 परिवारों को खाने के पैकेट कच्चा राशन पहुंचना शुरू किया। जो पूरे 3 महिने तक निरंतर जारी रहा है। 

  • ईद उल फितर (Eid al-Fitr) के मौके पर “अबकी ईद सब की ईद“ अभियान शुरू किया और लोगो के सहयोग से करीब 100 देग वेज-नोनवेज बिरयानी बनवाकर भटटा बस्ती सहित टाटा नगर सहित शास्त्री नगर के विभिन्न कॉलोनियों में देगे पहुंच कर घर घर  वितरण करवाई।
  • एक पैड़ एक जिंदगी अभियान चलाया और पार्क में पोधे लगाए और वितरण किए।
  • मुख्यमंत्री जी के आहवान पर नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया और मास्क वितरण किए। और 10 हजार पोस्टर सभी गली मोहल्लों में चस्पाये गए।
  • महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है इसकी शुरुआत भट्टा बस्ती कब्रिस्तान से की गई।
  • काॅलोनियों में लाईटें, पानी लाईन, सिवर लाईन व उसकेे ढक्कन रिपेयर्स करवाये मोहल्लों में डिवाईडर लगवाए। 
इमानदारी के साथ अगर इरादे अच्छे हो और मां दुआ साथ हो तो यकीन मानिए दुनिया में तरक्की और बड़े से बड़ा सम्मान मिलने से कोई नही रोक सकता है। और यही वजह रही की लुकमान खान ((Luqmaan khan)) को लोगों और अनेक समितियों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान से सम्मानित किया। तथा एपीजे डाॅ अब्दुल कलाम स्मीत्री एक्सीलेंस अवार्ड व महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजे जा चुके है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित