पत्रकार नईम क़ुरैशी - मैं संतुष्ट हुॅ कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला।सतीश कुमार

 Interview was taken 3 years ago


जयपुर के खों नागोरीयान, क्षेत्र के थाना अधिकारी, सतीष कुमार का कहना है कि ईमानदारी और मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।  और मेरा यह भी मानना है किसी भी कार्य को करने में थोड़ी बहुत मुष्किलों का सामना तो करना ही पड़ता है लेकिन हमे हर वक्त उन मुसीबतों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
और आज में जो यहां तक पहुचा हुॅ व पिता जी के बताए मार्ग पर चलकर ही पहुॅचा हुॅ जो में पुलिस सेवा के जरिये कर पा रहा हुं वह षायद कभी न कर पाता। जनता से जुड़ने का जो मौका मिलता है वह किसी और काम में नही मिल पाता। मैं संतुष्ट कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला।
            पुछे गए एक सवाल के जवाब में सतीष कुमार ने कहा देखिए हमने यह वर्दी हमने जनता की सुरक्षा के लिए पहनी है। हमारा सर्वोपरि कार्तव्य है, सबसे पहले जनता को राहत देना है। हमारे पास जो भी पीड़ित आते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि सबसे पहले उनकी समस्या सुनकर एफआईआर दर्ज करे। और उस पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करे। और अपराधी चाहे कितना भी षातिर क्यों न हो हम उसे धर दबोचनें में कामयाम होगें, अपनी कही इस बात को सतीष कुमार नें साबित भी किया है। जब तक वो धोलपुर. बाड़ी मे थाना अधिकारी रहे चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले व नामी गिरामी कई षातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला और उनको उनके अंजाम तक पहुचायां है।
              चडडे धारियों से दहषत का जो माहोल जयपुर के क्षेत्र खो नागोरीयांन, मीणा पालडी, नूनयावास, में बना हुआ है हम आपसे यह उम्मीद करते है ऐसे अपराधियों का पूरी तरहा सफाया कर यहा की जनता को भयमुक्त करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित