पत्रकार नईम क़ुरैशी - राजस्थान पुलिस में एक चुनिंदा नाम। किशन सिंह

राजस्थान पुलिस में एक चुनिंदा नाम। किशन सिंह

 किशन सिंह राजस्थान के उन सक्षम और चुनिंदा पुलिस अधिकारियों में है। जिन्होंने काफी कम उम्र में सफलता पुर्वक बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं। श्री किषन सिंह ने जिन जिलों में अपनी सेवाएं दी वहां व हमेषा अपने सुधारवादी कार्यों के कारण चर्चा में रहें। पहली पोस्टिंग 1996 में सब इंस्पेक्टर के पद पर बीकानेर में हुई, उसके बाद थाना प्रभारी बतौर चुरू, रतन नगर चुरू, दौसा मण्डावर, महुआ, मानपुर, रहे। तथा पूरी लगन व इमानदारी के साथ काम करने बाद 2009 में प्रमोषन मिला। वर्तमान मे पुलिस निरिक्षक यातायात नार्थ प्रभारी, के पद पर है। सहज सरल और ईमानदार स्वाभाव के पुलिस निरिक्षक यातायात , किषन सिंह का कहना है। कि वह जब तक डयूटी पर रहेंगे बिना किसी स्वार्थ के जनता की समास्याओं को दूर करने का प्रयास करते रहेंगे। और उनका कहना है कि पुलिस का काम बड़ी जिम्मेदारी का होता है देष की जनता बहुत विष्वास करती है इसलिए अपने काम पूरी निप्ठा व ईमानदारी से करता हूॅ ताकि जनता का विष्वास जीत सकु।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित