पत्रकार नईम क़ुरैशी - अनिल लोहानामेरे आदर्श है। दौलत त्रिलोकानी

अनिल लोहाना ने मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाकर रेगरों को एक अनमोल तोहफा दिया है। राजेन्द्र कुमार उज्जेनिया
अनिल लोहाना मेरे मेरे आदर्श है। दौलत त्रिलोकानी
 अनिल लोहाना उन प्रेरक व्यकितयों में से है जिन्होंने षून्य से षिखर तक की यात्रा कर यह अच्छी तरह जता दिया कि बुद्धि और विवके की बदौलत संघर्षों के पहाड़ों से लोहा लेते हुए व्यकित यदि चाह ले तो सफलता के षिखरों को छू लेना कोर्इ कठिन कार्य नहीं। अनिल लोहाना का एक मात्र यही लक्षय है ट्रस्ट के माध्यम आमजन को लाभ मिले। माता पिता की स्मृति में ही ट्रस्ट की स्थापना की गर्इ जिससे सैकड़ो लोगों को अभी तक लाभ मिल रहा है।



लोगों के दिलों पर राज करते है बेबाक विचारों के धनी श्री अनिल लोहाना मानों जैसे उनहोनें अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया है। छात्रों के लिए यूनिर्फाम व फीस प्रबंध, पर्यावरण संरक्षण तथा जल बचाओं व स्वच्छता, परिंडे अभियान, अनेक तरह के कैम्पो का आयोजन करा चुके है। मेरे आदर्ष है। दौलत त्रिलोकानी


अनिल लोहाना ने जयपुर, रेगरो के मोहल्ले में मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाकर रेगरों को एक अनमोल तोहफा दिया है। पाच किलो मीटर दूर तक ऐसा मंदिर नही है, मंदिर में मार्बल, टार्इल, तथा जोधपुरी पत्थर लगवाये गये है। मेरे पास उनकी प्रसंसा के लिए षब्द नही है। रेगरों के मोहल्ले में दो बार कैम्प लगवाया गया है व 15 से अधिक लोगों की लोहाना जी के ट्रस्ट द्वारा आखों का निम्स अस्पताल में आपरेषन करवाया गया। रैगर समाज श्री नवलराय बुलीदेवी लोहाना चैरिटेबल ट्रस्ट तथा  श्री अनिल लोहाना जी का आभारी है। राजेन्द्र कुमार उज्जेनिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित