पत्रकार नईम कुरैशी - नाज कोचिंग सेन्टर से मिल रहा है अच्छा रिजल्ट


जयपुर, नाज कोचिंग सेन्टर क्षेत्र में शिक्षा को दे रहा है बढ़ावा, अभिभावकों को मिल रहा है अच्छा जल्ट। जी हां आपको बतादें तोपखाने का रास्ता, चांदपोल बाजार स्थित नाज कोचिंग सेन्टर से छात्र-छात्राओं को अच्छे रिजल्ट के साथ अच्छा मार्गदर्शन भी मिल रहा है। सन् 1998 से संचालित नाज कोचिंग सेन्टर पहली क्लास से 10वीं के छात्रों को षिक्षा में बेहतर रिजल्ट देकर अभिभावको की पहली पसंद बना है। प्रिंसीपल मो. आशिक ने आई.टी.आई. बी.काॅम, तथा बी.एड तक शिक्षा प्राप्त की है। इन्होने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्दष्य से कोचिंग सेन्टर सन् 1998 में शुरूआत की। मो. आशिक बताते है कि नाज कोचिंग सेन्टर में हिंदी अंग्रेजी के साथ कम्प्यूटर कोर्स टाईपिंग, डिजाईनिंग, ऑफिस वर्क, अकाउंड, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स सहित रीडिंग राईटिंग भी सुधारी जाती है तथा अंग्रेजी गणित को आसान बनाकर पढ़ाया जाता है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित