पत्रकार नईम क़ुरैशी - कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता है युवा अय्यूब खान

कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता है युवा अय्यूब खान
आंखों में उम्मीद के सपने, नयी उड़ान भरता हुआ मन, कुछ कर दिखाने का दमखम और दुनिया को अपनी मुट्ठी में करने का साहस रखने वाला युवा कहा जाता है। युवा शब्द ही मन में उडान और उमंग पैदा करता है। उम्र का यही वह दौर है जब केवल उस युवा के बल्कि उसके राष्ट्र का भविष्य तय किया जा सकता है। आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है क्योंकि हमारे देश में असम्भव को संभव में बदलने वाले युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। ऐसा ही जोश और उमंग युवा अय्यूब खान में नजर आता है जो समाज सेवा के साथ-साथ राजनीति में सक्रिय है
अय्यूब खान का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में सन् 1983, में हुआ। अय्यूब खान मुस्लिम महासभा जयपुर शहर अध्यक्ष है, तथा कांग्रेस पार्टी से पिछले 10 वर्षो से जुड़े है, अय्यूब खान कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता ही नही बल्कि एक समाजसेवी भी है। उनकी सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस कमेटी में जयपुर जिला सचिव बनाया गया।
विशेषता: अय्यूब खान ने पिछले वर्ष ट्रिपल तलाक के मूददे पर राष्ट्रपति को एक हजार पोस्ट कार्ड भेजकर अपना विरोध दर्ज किया। वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए आमजन का सहयोग किया। तथा बच्चो की शिक्षा के लिए आरटीई के फार्म भरवाये। इज्तिमाई विवाह सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा उन्होंने रक्तदान शिविर, मेडिकल कैम्प भी लगाये है।
अय्यूब खान ने बताया कि माहिर आजाद साहब में कौम की खिदमत का जज़्बा था वो अच्छे वक्ता थे। उनको देखकर हमारे दिल में भी जज़्बा पैदा हुआ। वर्तमान में अय्यूब खान अपना आदर्श साफ छवि के नेता सबको साथ लेकर चलने वाले, हमेशा धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले जनाब अमिन कागजी को मानते है। आगे उन्होंने बताया कि जब छोटे थे तब उनके पिता का इंतेकाल हो गया था, उनके बड़े भाईयों ने उनको शिक्षा व्यवसायं में उनकी मदद की है, तभी आज वो इस मुकाम पर है। उनका मानना है कि इंसान को हमेषा ही अपने नीचे वालों को देखना चाहिए और उनको साथ लेकर चलना उनकी हाॅबी है। आखिर में उन्होंने कहा जनता की सेवा के लिए ही में राजनीति में हूँ, किसी के काम सकू इससे अच्छी बात मेरे लिए कोई नही हो सकती है। https://www.facebook.com/journalistnaeemqureshi/photos/ms.c.eJwzNDGzMLSwNDAwMzU1MTAz1jOECphYWliYG1sawQQMjcACFiYABSEKTQ~-~-.bps.a.1468188933220737.1073741834.1062200247152943/1468189006554063/?type=3&theater

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

मेरे द्वारा लिखे गए लेख को आपने पढ़ा और उसपर कमेंट किया उसके लिए आपका धन्यवाद

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित