पत्रकार नईम क़ुरैशी - यूथ के दिल की आवाज है जयपुर के उभरते सिंगर अफसार अली

यूथ के दिल की आवाज है जयपुर के उभरते सिंगर अफसार अली           

 जयपुर के उभरते युवा सिंगर अफसार अली जिस तरह से संघर्ष कर के यह गायक अपनी मंजिल की कहानी लिख रहा है। इनकी जीवनी किसी और की जिंदगी के लिए कोई नया रास्ता दिखा सकती है। स्कूल टाईम से अफसार अली को गायकी का शौक था, स्कूल के प्रोग्रामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करते और उस वक्त भी अपनी सुरीली आवाज के दमपर सभी के दिलों में अपनी जगाह बना लेते थे। तब से इन्होंने गायकी दुनियां को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया और गायकी के कुछ गुरर गुरूजी हनुमान सहाय जी से सीखें और गायकी का अनुभव लिया उसके बाद इन्होंने पहला शौ जी मरुधरा पर किया जहां पर यह फस्र्ट विनर रहे। उसके बाद अफसार अली ने कभी पीछे मुढ़कर नही देखा। 
 
आज इस उभरते सितारे के कुछ गीत वायरल हो रहे है। इनके गाने की धूम सब जगह देखी जा सकती है और सब से ज्यादा हलचल सोशल मीडिया पर हो रही है क्योकि आजकल दुनिया में सबसे मजबूत जगह के रूप में यह मीडिया लेती जा रही है। अफसार अली को श्ब्बीर कुमार के साथ भी गाने का मौका मिला जहां उनकी आवाज का जादू दर्शको के सर चड़कर बोला। अफसार अली का कहना है कि में खुद अपने आप का प्रमोशन ब्रांडिंग के जरिय ही कामयाबी  पा रहा हूँ, लोगो की ज़बान पर हमेशा एक ही सवाल रहता था कि आपने अब तक क्या किया इन्ही सवालो से मजबूर होकर मैने एक होम प्रोडकशन के तेह्त अपना खुद के कुछ गानों के विडिओ एल्बम किये है जो की पुराने गानो के अंदाज मे गाय गए है। क्यूकी आजकल के चलते गाने रेपिंग सोंग व आइटम सोंग का कोइ मेह्त्व नही है, आज भी हम रफी मुकेश किशोर के गाने गुनगुनाते है, और इनके बाद जो नाम अब तक बरकरार है, जिनमें मोहम्मद अजीज साहब, कुमार शानू, श्ब्बीर कुमार, उदित नारायण, अनवर षाह जैसे लोग भी मुकेश किशोर रफी साहब को अपना आईडियल मानते हुए आगे बड़ रहे है। मेरी भी कोशिश यही है और मुझे भी मेंरे सुनने वाले लोगो से काफी सराहना मिलती है मेरी भी पूरी कोशिश यही रहेगी की मे राजस्थान से निकल कर पूरे हिन्दुस्तान में अपना एक अलग मुकाम हासिल करूंगा। पिंक सीटी जयपुर मे लगभग सभी लेडीज क्लब व संसथानों में सोंगस गा चुका हुॅ। जैसे लेडीज क्लब, मांसी क्लब, सन्गँनी लेडीज ग्रुप, फिक्की फिलो और रोयल लेडीज क्लब, लाॅइनस क्लब, जय क्लब, अशोक क्लब, तथा इसके अलावा पूरे हिन्दोस्तान मे सिर्फ इक ही इवेंट कम्पनी जिनका शो हर स्टेट मे हुआ और इनका चुनाव भी यही फाइनल हुआ फेस ग्रूप .और फेस ग्रूप ने इनका चयन किया। रियल्टी शो के दिग्गज गजेन्द्र सिंह (गज्जू) जिन्होंने इनहे सूनने के बाद अब तक अपने आश्वासन को कायम रखा है। फोटो फेस्ट व बियानी गर्ल्स काॅलेज और शंकरा ग्रूप तथा रविन्द्र मंच पर हुए संगीत समारोह में अफसार अली को उनकी आवाज कंे दिवानों ने उनको अनेक बार अलग-अलग अवार्डो से सम्मानित किया है। जयपुर सीटी मे अब तक दो लाख से ऊपर लोगो ने इनकी आवाज को सुना है अब तक इनके द्वारा दो हजार से भी ज्यादा शो किये जा चुके है। युवाओं के बीच फिलहाल काफी पॉपुलर है और इनके फैन है। अफसार अली के आइडल मांे रफी साहब है। मैगजीन न्यू एड एन फेस के जरिए से सभी देष वासियांे को ईमानदारी का संदेश देना चाहते है। ईमानदारी ही सर्वोत्तम नीति हे ईसलिय इंसान को हमेशा ईमानदारी से चलना चाहिये, ईमानदारी से जीना चाहिये। और खुद पर भरोसा करना चाहिये यही इनका कर्तव्य और उद्दश्य भी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित