पत्रकार नईम क़ुरैशी - उत्तम सुविधा युक्त। होटल आरको पैलेस

  उत्तम सुविधा युक्त। होटल आरको पैलेस
 6 दिसंबर 2014
जयपुरः होटल आरको पैलेस-जयपुर षहर के पर्यज व होटल व्यवसाय में जाना पहचाना नाम है। इसके संचालक जनाब मोहम्मद साबिर जी है। इन्होने अपने कठीन परिश्रम से इसकेे सौन्दर्य व इसमे दी जाने वाली सुविधाओं को एक नया आयाम दीया है। यह होटल आरकों पर्यटन, उत्तम रेस्टोरेंट, षाॅपींग सेन्टर व इन्टरनेषनल बैंक आइ सी आई सी बैंक की षाखा की उत्तम सुविधा पर्यटकों प्रदान कर रहा है। तथा ठहरने की उन्नत व्यवस्था में यह षहर में अग्रणी है। इस होटल में मिलने वाली 3 स्टार की लग्जरी सभी सुविधाओं का कम दामों में पर्यटक लाभ उठा सकते है। 
 
 

विष्व पर्यटन में अपनी स्थापत्य कला, षिल्प कला, सांस्कृतिक धरोहर व अपनी राजसी शान- शौकत से सैलानियों को मंत्रमुग्ध करने वाला जयपुर अब अपनी इकोनोमिक ग्रोथ व सर्विस सेक्टर डवलपमेन्ट में पूरे भारत में एक विषिष्ट पहचान बनाते हुए दूसरे नम्बर पर अपने आपको स्थापित कर चुका है। लेकिन वही होटल आरको पैलेस के संचालक मोहम्मद साबिर का कहना है, कि आजकल पर्यटन व्यवस्था में कई प्रकार की खामियां उत्पन हो गई है। जैसे जयपुर पर्यटकों के साथ लपकों की घटनाएं, पर्यटकों को गाईडेन्स की कमी, व होटलों पर भारी टैक्स इस व्यवसाय को विपरीत प्रभाव डाल रहा है। इसी कारण लोग जयपुर के बजाय उदयपुर जैसे षहरों को महत्व देने लगे है। जयपुर षहर को जैसे किसी की नजर लग गई है।

होटल आरको पैलेस के समीप सुविधाएं

जयुपर सिटी के बीचो बीच स्थित है, तथा सिंधीकैम्प बस स्टेंड के पास है, व जयपुर मैट्रांे स्टेषन के सामने है, और रेलवे स्टेषन से 500 मीटर की दूरी पर है,

होटल आरको पैलेस में मिलने वाली सुविधाएं

प्रे सुविधा, 62 कमरे सुविधा युक्त तथा 100 कमरे निर्माणधिन है। 100 से अधिक कारे तथा 500 से अधिक दुपहिया वाहन पार्किंग की सुविधा है। बेहतर सुविधा युक्त षाॅपिंग सेन्टर है, रेस्टोरेंट व काॅन्फ्रेंस हाॅल आदि लग्जरी सुविधा है। सिक्योंरिटी सी.सी टीवी केमरे, व सिक्योंरिटी गार्ड है, तथा पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए 50 वर्कर।
बैंक्वेट हाॅल जिसमें 250 लोगों की बैठनें की सुविधा, और होटल में वल्र्ड क्लास आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की ब्रांच भी है। खाना खाने की षुद्ध वेज, व बहतरीन नाॅनवेज, की अलग-अलग रेस्टोरेंट सुविधा भी है। टेक्सी, प्राईवेट बस व गाड़ियों की तथा रेल टिकट बुकिंग सुविधा भी है। बार को छोड़कर 3 स्टार की सभी सुविधा है।
किसी भी प्रकार की चिकित्सा संबंधि आवष्यकता होने पर तुरन्त डाॅक्टरी सुविधा
बस स्टेंड के पास होने के कारण हर चीज की सुविधा।

होटल आरको पैलेस के रूम में मिलने वाली सुविधाएं
इस होटल के सभी कमरे उत्तम सुविधाओं से युक्त है, जिसमें आने वाले सैलानियों व पर्यटकों की सभी सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है। कमरो में मौजूद लग्जरी सुविधाएं जैसे मिनी बार, टी-काॅफी मेकर, ड्रेसिंग एरिया, एल.ई.डी. व ठंडे-गर्म पानी के लिए गीज़र, का पर्यटक लुत्फ उठा सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित