पत्रकार नईम क़ुरैशी - रोशन रज्जाक भाटी ने सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखुबी निभाया।

रोशन रज्जाक भाटी ने सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखुबी निभाया।

2014
बहुत कम लोग होते है जो अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ते हुए सेवा भाव आचरण के गुण को चरितार्थ करते है, और अगर इसी रास्ते पर एक महिला अग्रसर होती है तो उस पर सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ खुद के अस्तित्व की पहचान बनाने का उत्तरदायित्व पुरूष के मुकाबले ज्यादा होता है। यह सभी गुण एक स्त्री एक महिला में होते हैं, तभी वह पथ पर सफलता का परचम लहराते हुए आगे बढ़ती जाती है। जयपुर की वार्ड 69. की पार्षद रोषन रज्जाक भाटी एक ऐसी महिला है, जिन्होने अपना जीवन लोगो व षहर की सेवा मे समर्पित किया साथ ही पारिवारिक जिम्मेदारीयों को भी बखुबी निभाया।

परिचय
नाम: रोषन रज्जाक भाटी
जन्म तिथि: 1952
जन्म स्थान: सीकर राजस्थान
षिक्षा: मैट्रीक
पार्षद: वार्ड 69
राजनीति में: 25 वर्षो से
पति रज्जाक भाटी से सीखा समाज सेवा करना लेकिन कुछ अलग करने चाह रखने वाली रोषन रज्जाक भाटी ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया और दो बार चुनावी मैदान में उतरी और भारी मतों से जीत हासिल कर अपने भाटी परिवार का नाम रोषन किया व महिलाओं का गोरव बढ़ाया। आने वाले चुनाव की भी पुर्ण तय्यारी में हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित