पत्रकार नईम क़ुरैशी - आज का युवा प्रगतिशील है। यासमीन फारूकी

आज का युवा प्रगतिशील  है। यासमीन फारूकी
अपनी संस्कृति से जुडे रहकर नयी विचारधारा के पथ पर अंतगति तक बढ़ने वाले लोग बहुत कम ही मिलते हैं। कुछ ऐसे ही पुराने और नये जमाने का काॅम्बिषन हैं, श्रीमती यासमीन फारूकी। इन्होंने अपनी कौम के काम को समाज सेवा को तथा अपनी विचारधारा को इस तरह अपनाया कि वे इससे अलग ही नही थी, वैसे ही अपनी संस्कृति और विचारों को भी सहेज कर रखा है। श्रीमती यासमीन फारूकी का जन्म 2 अगस्त 1954 को टोंक में हुआ। दस वी तक टोंक में पढ़ाई की उसके बाद ग्रेजूऐषन जयपुर में की। 
पिछले 25 वर्षो से समाज व कौम के लिए काम कर रही है, और सभी समाज के लोगों में पहचान रखती है। आज उनको किसी भी पहचान की जरूरत नही कई सरकारी विभागों में पहचान रखती है व उनसे समाज व कौम का काम कराना भी जानती है। यही वजह है लोंग अपनी परेषानीयों को लेकर उनके पास आते है, और व अपने मषवरों से अपनी कोषिषो से उसकी परेषानीयों दूर करती है। और इसी समाज सेवा को देखकर उनके पति षमीम फारूकी भी उनका उत्साह बढ़ाते है वे पूरा पूरा सहयोग भी देते है यासमीन फारूकी फारूकी का मानना है आज का युवा प्रगतिषील है। आज के युवाओं में काम करने का समर्पण हैं, लेकिन उसके पास परिणाम प्राप्ति के लिए संयम और समय नही है। यदि युवा पीढ़ी में थोड़ा धैर्य और आ जायें तो समाज और देष की तकदीर बदल सकती है। फारूकी फारूकी बताती है हमें समाज व कौम की खिदमत का जो भी मौका मिलता है हमें उसे छोड़ते नही एक बार की बात है षहर में जब दंगें हुवे तो कर्फयू लग गया। और आठ दिन तक कर्फयू रहा उस समय भैरो सिंह मुख्यमंत्री थे उनसे मिलकर बातचीत की तो गर्वनर साहब ने हमें पाॅच लोगों को पास बनाकर दिये। जिससे कि हमने लोगों की मदद की जो बहुत गरीब थे उनको खाने पीने का सभी सामान उपल्बध करया।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित