पत्रकार नईम क़ुरैशी - बालिका शिक्षा देगें तो कर्इ घरो का विकास होगा : खानू खान बुधवाली

बालिका शिक्षा देगें तो कर्इ घरो का विकास होगा : खानू खान बुधवाली
.जयपुर, खानू खान बुधवाली को अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान का प्रदेष अध्यक्ष बनाये जाने पर काँग्रेंस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा खानू खान व कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह र्इदगाह दिल्ली बार्इपास में आयोजन हुवा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अरोड़ा (योजना अयोग चैयरमेंन) श्री संजय बापना (सचिव आल इणिडया काग्रेंस कमेटी) सैय्यद आसीफ अली (सचिव जिला काग्रेंस कमेटी) श्रीमती अर्चना षर्मा (जिला अध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी जयपुर देहात) ़़उपसिथत रहे।

राजीव अरोड़ा, ने अपने सम्बोधन में कहा हमारे राजस्थान में ऐसी योजनाए निकली है। जिनका पूरे देष में कोर्इ मुकाबला नही है। हमारे मुख्य मंत्री ने गोषणा की है जो पैसेंजर ऐक्सप्रेस वोलवो या कोर्इ भी बस हो राजस्थान के अन्दर आती जाती हो तो उसमें हमारी माता बहन और बच्चीयों को व बुजुर्गो सारे सिटीजनो को भी 30 प्रतिषत छूट दी जायगी ऐसा संवेदन षील मुख्य मंत्री हमे कोर्इ दूसरा नही मिल सक्ता। आज केदार नाथ उत्तराखण्ड में दुर्घटना हुर्इ है हमारे मान्य मुख्य मंत्री महुदय सबसे पहले मुख्य मंत्री थे जिन्होनें 2 करोड़ रूपे की सहायता राषी भेजी उसके बाद अधिकारीयों का दल भेजा कम्बल व स्वेटर भेजे खाने का सामान और दवार्इयां भेजी हमारे मुख्य मंत्री जी को चिन्ता है कि वहा पर जो पिडि़त मानवता है हमे सबसे पहले उनको राहत पहुचानी चाहिये एक संवेदन षील एक ऐसी जवाब देह सरकार हमारे राजस्थान में चल रही है और दोस्तों में विष्वाष दिलाता हु, काग्रेंस पार्टी काग्रेंस सरकार राजस्थान के अन्दर और केन्द्र के अन्दर मुसिलम भाइयों को साथ लेकर आगे विकास के लिए योजना बनाएगी। और में खानू खान बुधवाली को बधार्इ देता हु अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेष अध्यक्ष बनने पर और मे आषा करता हु खानू खान के नेतृत्व के अन्दर राजस्थान सरकार मजबूत होगी। जय हिन्द जय भारत।


खानू खान बुधवाली : राजस्थान काँग्रेंस कमेटी ने मुझे अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेष अध्यक्ष बनाया और में हमारी मान्य सोनिया गाधी जी हमारे मान्य मुख्य मंत्री अषोक गहलोत जी मान्य प्राताप सिंह खाचर्यावास व मान्य डा चन्द्रभान जी का तह दिल से षुकि्रया अदा करतर हु। के मेरे पुर्ण कार्य को देखकर ये मोका दिया और हमारी राजस्थान सरकार या काग्रेंस पार्टी किसी भी मजहब के नाम पर राजनीति नही करती, काग्रेंस पार्टी सारी कोमों को साथ में लेकर चलती है। इसमे दलीत भी मुसिलम भी इसमें हिन्दू भी इसमे सिख और इसार्इ भी इसमे किसान भी इसमे बिजनेसमेन भी हर आदमी इस पार्टी के साथ चलता है। लेकिन दूसरी पार्टी को देखो दोस्तो राजनीति करते है धर्म के नाम पर मजहब के नाम पर दोस्तो ये हमे तय करना होगा अगर हम चाहते है कि हमारे अधिकार हमे मिले तो हमें काग्रेंस का पूरा पूरा साथ देना होगा। और काग्रेंस पार्टी भी नीव की तरह हमारी मदद करती है। दोस्तो में भी एक साधारण किसान फोजी का लड़का हु मैनें पढ़ार्इ लिखार्इ की मैरे साथ के जो थे वो आर्इ एस भी बने आर्इ पी एस भी बने में खुद राजस्थान विष्व विधालय पढ़ लिख कर निकला लेकिन मैरे भाग्य ने पलटा खाया और में राजनीति मे आगया दोस्तो अगर हमें किसी के बराबर आना है अपना भविष्य बदलना है, तो एक मात्र षिक्षा ही हमारा माध्यम बन सक्ती है। हम मजदूरी करें या बिजनिस करे अगर हमारे पास र्इल्म नही है,तो हम आगे नही बढ़ सक्ते। आज हमारा पोषण हर तरह से बेहतर होगा हमे वर्तमान में षिक्षा देनी होगी बालिका षिक्षा भी देगें तो कर्इ घरो का विकास होगा।

कार्यक्रम सयोजक। जनाब हमीद हुसैन फारूकी जनाब अब्दुल वहिद अब्बास (मेम्बर दूरसंचार कमेटी)  जनाब मों अकरम (महा सचिव वार्ड 54) इमरान कुरैषी अब्दुल हमीद मो. इस्लाम । 22 जून 2013 को प्रकाषित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित