पत्रकार नईम क़ुरैशी - कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल

          कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल
जयपुर - सुखपाल बंसवाल जयपुर में पैदा हुए। इनका बचपन गरीबी में बीता है, इस ही लिए यह जानते है गरीबी क्या होती है कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल जी जब बहुत छोटे थे जब उनके पिता श्री गोविन्द राम बसवाल जी का स्वर्गवास हो जाने की वजह से घर की सारी जिम्मेदारी सुखपाल जी पर आगर्इ और अपनी घर की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी मेहनत और लगन से आज समाज में एक अच्छे मुकाम पर है यही वजह है गरीब लोगो के लिए सदैव तत्पर रहतें है। और गरीब वर्ग के लोगो की सेवा को ही अपना धर्म व कर्म मानते है। और चाहते है ज्यादा से ज्यादा वक्त गरीबों की सेवा में लगा रहे। अच्छा कार्य करके लोगो का दिल जीतना और उनके कार्यो को पूरा करवाना इनकी हमेषा से कोषिष रही। घाटी करोलान, खों नागोरियान, विकास समिति के उपाध्यक्ष व राजपा पार्टी के सक्रिये कार्यकर्ता है। और इनके कार्यो को देखते हुवे 16.09.2013 को नेषनल पीपुल्स पार्टी राजपा, की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमति गोलमा देवी की अनुमति से आपको एन पी पी, राजपा, राजस्थान प्रदेष के जयपुर षहर जिले का जिला मंत्री पद पर हार्दिक षुभकामनाएं देते हुए मनोनित किया गया। और समाज सेवा के षौक आपको अपने पिता जी से मिला है अपनी विकास समिति के द्वारा अपनी कालोनी में पानी का बोरिंग करवाया, षमषान के रास्ते का निर्माण कराया, अपने क्षेत्र में लो फ्लोर बस सेवा षुरू करवायी।
और अपनी कालोनी व क्षेत्र को स्वच्छ एंव सुन्दर बनाना चाहते है। और कहते है अगर पार्टी टिकिट देती है और जनता का साथ हमे मिला तो हम जरूर जीतेगें और अच्छे काम करेगें अपने वादों को पूरा करेगें नताओं ने जो राजनीति की छवि खराब की है मुझे वो छवी सुधारनी है। 14 अगस्त 2013 को प्रकाषित


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित