पत्रकार नईम कुरैशी - राजधानी जयपुर की अनोखी शख्सियत इस्लाम कुरैशी कारपेट

वैसे तो राजधानी की राजधानी जयपुर महानगर में शख्सियतों की कमी नहीं है सभी धर्मों के लोग यहां पर बड़ी शांति और भाईचारे के साथ रहते हैं एक दूसरे की खुशी स्वामी में एक दूसरे के त्यौहार को एक साथ मिलकर इस तरह मनाते हैं कि पता ही नहीं पढ़ पाता यहां कौन हिंदू है और कौन मुस्लिम हिंदुस्तानी तेहजीब गंगा जमुना तहजीब आज भी जयपुर में सबसे ज्यादा पाई जाती है,
जयपुर निवासी इस्लाम कुरैशी कारपेट से मिले जो कर्बला में रहते हैं और कालीन का कारोबार करते हैं जयपुर से सभी व्यवसाइयों में इनकी अच्छी साख प्रतिष्ठा है समाज सेवा में इन का जज्बा देखते ही बनता है सभी धर्मों के लोगों के काम करवाने या उनकी मदद करना उनका शौक भी है और खानदानी काम भी इनकी समाज सेवा की शैली ना सिर्फ इनकी बिरादरी बल्कि पहले मुसलमान और हिंदुओं में भी इन्होंने बिना भेदभाव के सबके कार्यों को अंजाम दिया है, जनाब इस्लाम कुरैशी कारपेट की सेवाओं और समाज के प्रति निष्ठा लगन से प्रभावित होकर चीफ जस्टिस राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर ने अपनी कमेटी विधिक चेतना समिति का सदस्य मनोनीत किया और यह सम्मान पाने वाली पाने वाले जनाब इस्लाम कुरैशी पूरे राजस्थान में मुस्लिमों में पहले व्यक्ति हैं।
सौभाग्य की बात है कि उक्त कमेटी का सदस्य मनोनीत होने के बाद कमेटी चेयरमैन राजस्थान हाई कोर्ट ने दूसरी बार भी अहमद इस्लाम कुरैशी कारपेट को खुश होकर वरिष्ठ सदस्य बनाया अपने आप में बहुत बड़ा सम्मान है, इनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की  पूरे जयपुर में चर्चा है निष्पक्ष बिना लालच के बड़ी निडरता से आज भी अपनी सेवाओं को अंजाम दे रहे हैं इस्लाम कुरैशी परिवार की एक ऐसी मिसाल आज भी दिखाई देती है जो कि पूरे राजस्थान में एक अनसुनी बात है बेमिसाल है खानदानी काम देसी घी को बेचने का है इनकी देसी घी की दुकान आज भी जयपुर में है पुरानी वह प्रतिष्ठित दुकान है, जयपुर में घी वाला परिवार के नाम से भी जाना जाता है अचरज की बात है पार्टनरशिप में है और इनका पार्टनर हिंदू धर्म को मानने वाला माली समाज का है।
एक हिंदू और एक मुस्लिम की यह पार्टनरशिप पिछले 110 सालों से बिना किसी विवाद के आज तक कायम है यह मिसाल के रूप में पूरे राजस्थान में इकलौती मिसाल है समाचार पत्रों में पहले भी कौमी एकता की मिसाल के नाम से इनके बारे में काफी लिखा जा चुका है इनकी दुकान की सेवाओं से और उनके परिवार की मिसाल से सबको सबक लेना चाहिए खुदा हर इंसान में ऐसी खिदमत का जज्बा पैदा करें और इनकी पार्टनर वाली मिसाल से सबक हासिल करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित