पत्रकार नईम क़ुरैशी - अच्छे व्यक्तित्व से ही इंसान परेशानियों से बाहर निकल सकता हैं : वलीउर्रहमान

अच्छे व्यक्तित्व से ही इंसान परेशानियों से बाहर निकल सकता हैं : वलीउर्रहमान
 इंसान के व्यक्तित्व की पहचान उसके आचारण व चेहरे पर विद्यमान कांतिमय तेज से होती है। इसी गुण के जरिए इंसान बड़ी से बड़ी परेशानियों से जल्द बाहर निकल जाता है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी है जनाब वलीउर्रहमान जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर व्यापार जगत में भी सफलता हासिल की तथा जिन्होंने समाज सेवा को भी अपना लक्ष्य बनाया है। जनाब वलीउर्रहमान का जन्म जयपुर में सन् 1968 में हुआ। तथा उन्होंने बी.ए तक पढ़ाई की। तथा 1996 से जैम्स एण्ड ज्वैलरी का व्यवसाय कर रहे है। पुर्व में 8 साल नेपाल में भी व्यापार किया। तथा 1998 से युरोप जर्मन, फ्रांस, ईटली, पुर्तगान, लंदन, में भी जैम्स एण्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट का व्यवसायं कर रहे है। तथा आॅनलाईन भी कर रहे है। इसके अलावा प्रोपट्री का भी साइड में कार्य करते है। जनाब वलीउर्रहमान का एक बेटा है जुनेदुर्रहमान जो कि ग्रेजुएषन की पढ़ाई कर रहा है। तथा इसके अलावा जैम्स एण्ड ज्वैलरी के काम को भी प्रमोट कर रहा है। जिसके सिलसिले में हाल ही में नेपाल भी होकर आया है। जनाब वलीउर्रहमान हमदर्द जनकल्याण एवं षिक्षा संस्था में उपाध्यक्ष है। व  सद्भावना मिषन के प्रदेश महासचिव है। तथा राजस्थान शेख जमिअतुल अब्बास में कोषाध्यक्ष है जिसके माध्यम से 151 जोड़ो का विवाह सम्मेलन कराकर समाज में एक मिसाल पेश की। तथा हमदर्द जनकल्याण एवं शिक्षा संस्था के द्वारा भी अनेक मेडिकल कैम्प लगवाये रोजा इफ्तार कम्बल वितरण, तथा काॅलोनियों की अनेक समस्याओं को सुलझाया। तथा इसके अलावा स्वयं के स्तर पर भी लोगों की मदद करते है। तथा अनेक सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहते है और दूसरो मदद के लिए तत्पर रहते है। जनाब वलीउर्रहमान पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम इकबाल षैरवानी की सादगी और कार्यषैली से ज्यादा प्रभावित है। जनाब वलीउर्रहमान को ट्रेवलिंग, व न्यूज पैपर, मैगाजीन पढ़ना, इतिहास पढ़ना, भाषायें सीखना व बोलना पसंद है। अभी इंगलिष, फ्रांस, इटालियन, स्पेषनिष, अरबी भाषायें भी बोल लेते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित