पत्रकार नईम क़ुरैशी - दूसरो को आगे बढ़ाकर मिली संतूष्टी, मौहम्मद सलीम

दूसरो को आगे बढ़ाकर मिली संतूष्टी 
हमारे देश कुछ ऐसी भी शख्सियतें पैदा हुई है। जिन्होंने खुद से ज्यादा दूसरों को आगे बढ़ाने का ज्यादा प्रयास किया। जनाब मौहम्मद सलीम का भी महानुभवी लोगों व दिग्गज नेताओं से अच्छा व्यवहार रहा लेकिन उन्होंने हमेशा अपने मित्रों व करीबी लोगों को उन महानुभवीयों से मुलाकात कराई और उनको आगे लाने व उनकी सफलता के लिए मार्गदर्शन करवाये, अनेक रासते दिखाएं। मौहम्मद सलीम ने हमेशा ज्यादा समय सोशल वर्क में व्यातीत किया। मौहम्मद सलीम का जन्म जनाब हाजी मौहम्मद्दीन के यहां सन् 1959 में जयपुर शहर में हुआ।

वर्तमान में नेशनल इंटीग्रेशन फोरम (राष्ट्रीय एकता मंच) के सन् 1993 से जुड़े हुवे है तथा प्रदेश अध्यक्ष है। सन् 1996 से जन साध्य समाचार पत्र के संवाददाता भी है। मौहम्मद सलीम पुर्व में जयपुर शहर युवक कांग्रेस कमेटी के सन् 1989 में जिला संयोजक व कांग्रेस में जयपुर शहर महामंत्री भी रहे। सन् 1991 में नागरिक सुरक्षा जोन-12 वार्ड सेक्टर 557 में वार्डन. पांच वर्षों तक रहे। सन् 1996 में तिवाड़ी कांग्रेस में उपाध्यक्ष रहे। सन् 1997 में शांति काॅलोनी विकास समिति बनाई और अध्यक्ष बने तथा मोहल्ले में विकास कार्य करवाने का हर सम्भव प्रयास किया। मौहम्मद सलीम ने सन् 1974 में उस्ताद अब्दुल गफूर से टेलरिंग का काम सीखकर सन् 1979 में षाद टेलर्स से काम छोड़ा और खुद की एक टेलरिंग की शॉप खोली जो आज श्रीमान टेलर के नाम से विख्यात है। जहां आज व्यापारी, ज्वैलर्स, व्यवसायी कपड़े सिलवाने आते है। मौहम्मद सलीम निगम चुनाव वार्ड 44 से लड़े तथा 2013 में भी भारतीय बहुजन पार्टी, आदर्श नगर विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके है। नेषनल इंटीग्रेशन फोरम (राष्ट्रीय एकता मंच) से अध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने अनेकों बार पानी की पियाओं लगवाई। ईद-दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। रोजा इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया। पानी बचाओं अभियान चलाया। गणतंत्र दिवस, सवतंत्रता दिवस के शुभअवसरों पर झंडा रोहण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

पत्रकार नईम क़ुरैशी - न्यू एड एन फेस पत्रिका के पत्रकार नईम कुरैशी प्रियदर्शनी इन्दिरा गांधी अवार्ड से सम्मानित