संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना मेरा उद्देश्य सैयद जर्रार अहमद

चित्र
शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करना मेरा उद्देश्य सैयद जर्रार अहमद  ब्राइट कैरियर स्कूल की स्थापना शिक्षाविद् स्व. मास्टर सैयद शराफत अली साहब द्वारा सन् 1993 में की गई थी। और सन् 1995 में इस विद्यालय की जिम्मेदारी वे अपने नवासे सैयद जर्रार अहमद नकवी पर डालने की सोच रहे थे। लेकिन उस समय सैयद जर्रार अहमद नकवी को रेलवे में टीसी की नोकरी जोईन करनी थी और वो अपने नाना को अपना आदर्श मानते थे और इस ही लिए उन्होंने रेलवे की नोकरी को ठुकराते हुए ब्राइट कैरियर स्कूल की जिम्मेदारी ली।  मास्टर सैयद शराफत अली साहब की दूरदर्शिता एवं परिश्रम से विद्यालय की स्थापना इस उद्देष्य से की थी कि गरीब, प्रतिभाशाली एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित किया जाए। राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे के सैयद खानदान में 1 जुलाई 1972 जन्में जर्रार अहमद ने अपनी योग्यता, बुद्धिमता व दूरदर्शिता से विद्यालय को उच्च स्तर पर पहुंचाया। जिसकी परमाणित्ता ये है की सन् 2001 में मुस्लिम कंवेशन हुआ जिसमें 4 वर्ष का बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 119 स्कूल में सबसे अच्छा रिजल्ट ब्राइट कैरियर स्कूल के सैकेट्

पत्रकार नईम क़ुरैशी - पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, अपने पिता का नाम रोशन कर रहे है। अनुराग व अक्षय अग्रवाल

चित्र
पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए, अपने पिता का नाम रोशन कर रहे है। अनुराग व अक्षय अग्रवाल  व्यापार जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश कुमार अग्रवाल वर्तमान में प्रदेश की गौरवमयी संस्था फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (फोर्टी) के अध्यक्ष है। और अब सुरेश जी के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके पुत्र व्यवसाय में अपने पिता का नाम रोशन कर रहे है।   उनके पूत्र अनुराग अग्रवाल एवं अक्षय अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने पिता श्री सुरेश अग्रवाल से समय के महत्व, सकारात्मक सोच एवं जीवनशैली, धैर्यवान होने के साथ ही अपने व्यक्तिगत विकास एवं वृद्धि से ज्यादा कम्पनी या संस्थागत विकास पर ध्यानकेद्रित करना सिखा है जिससे आपका व्यक्तिगत विकास अपने आप ही हो जाएगा। अनुराग अग्रवाल ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टोल से इलेक्ट्रोनिकस एवं कम्युनिकेशन के क्षेत्र में इंजीनियरिंग की पढाई की वही अक्षय अग्रवाल ने अमेरिका की परड्यू यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिं