पत्रकार नईम क़ुरैशी-अयूब गौरी एक समर्पित कांग्रेसी

अयूब गौरी एक समर्पित कांग्रेसी
जी हां जयपुर के निवासी अयूब गौरी एक समर्पित कांग्रेसी हैं, सन् 1988 से कांग्रेस से जुड़े है। उस समय जब युथ कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष रघू शर्मा थे तब से ही कांग्रेस पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अयूब गौरी ने अपनी पहचान बनाली थी। और उस समय उनको नाहरी का नाका ब्लाॅक अध्यक्ष बनाया गया था। तब से निरंतर अयूब गौरी कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य कर रहे है, और हर छोटे-बड़े कार्यक्रमों में हिससा लेते है।
विशेषता: अयूब गौरी कांग्रेस पार्टी से 29 वर्षो से जुड़े है तथा निरंतर पार्टी के लिए कार्य कर रहे है। और हर गतिविधियों में विशेष ध्यान देते है तथा संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय रहते है। हवामहल क्षेत्र में लोगों से जुड़ाव है, इसके अलावा अधिकांष सामाजिक कार्यो में विशेषरूप से सम्मिलित रहते है, जिसके लिए उनको चैमू में चांदी का मेडल देकर सम्मानित किया था, इसके अलावा अन्य स्थानों, कार्यक्रमों में भी सम्मान मिला। 
 वर्तमान में: अयूब गौरी कांग्रेस पार्टी में जयपुर शहर जिला महासचिव है।
व्यवसाएं: बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का व्यवसाएं करते है।
अयूब गौरी अगामी चुनाव में हवामहल विधानसभा सीट की दावेदारी करेंगें। उनका मानना है कि हवामहल सीट मुस्लिम होनी चाहिए इस क्षेत्र में मुस्लिम वोटर सबसे ज्यादा है। इस क्षेत्र की शुरू से ही मांग रही है की ये सीट मुस्लिम होनी चाहिए। उनका ये भी कहना है कि हम कांग्रेस आला कमान राहुल गांधी, सचिन पायलट के समक्ष ये बात रखेंगे की ये सीट मुस्लिम सीट की जाए। यहां मुस्लिम आबादी 95 पर्सेंट प्लस है। इस लिए हम चाहत है ये सीट मायनोरिटी हो। और अगर ये सीट मुस्लिम हो जाती है तो ये सीट निकल सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निस्वार्थ सेवा करने वाले जयपुर के लुकमान खान को मिला डॉ कलाम स्मृति एक्सीलेंसी अवार्ड

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शेरवानी ने दी, गणतंत्र दिवस की प्रदेषवासियों को हार्दिक बधाई

किसान आंदोलन, विश्व इतिहास का सबसे बड़ा व सबसे लंबा चलने वाले आंदोलन-पत्रकार नईम कुरैशी