संदेश

मई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - जनसेवा के तमाम आयामों में श्री डाॅ रवि कुमार गोयल

चित्र
जनसेवा के तमाम आयामों में श्री डाॅ रवि कुमार गोयल दुनिया में कई हस्तियां ऐसी जन्म लेती हैं जो अपने अनूठे और प्रेरक व्यक्तित्व की गंध से जमाने भर को महका जाती है और उनकी गंध अर्से तक महसूस की जाती है। ऐसे ही एक व्यक्ति थे स्वर्गीय श्री मथ्ुारालाल गोयल जिनका नाम अग्रणी पंक्ति में लिया जाता है। आज उनके पुत्र गांव-ढाणी से लेकर प्रदेष भर में उच्च शिक्षा जगत, और जनसेवा के तमाम आयामों में डाॅ रवि कुमार गोयल ने जिस विशिष्ट कर्मयोग का परिचय दिया है वह अपने आपमें विलक्षण और प्रेरणा जगाने वाला है। षिक्षा के क्षेत्र विख्यात जेआईटी काॅलेज के निदेशक डाॅ रवि कुमार एक ऐसी शख्सियत है उन्होंने शिक्षा, और समाज सेवा के क्षेत्र में अपने अनूठे कर्मयोग और सर्वस्पर्शी व्यक्तित्व की गंध बिखेरी है, डाॅ रवि कुमार गोयल की शिक्षा जगत को दी जा रही सेवाएं हर किसी को उनके प्रति सम्मान और श्रृद्धा से नतमस्तक होने को प्रेरित करती हैं।  https://www.facebook.com/journalistnaeemqureshi/ परिचय: डाॅ रवि कुमार गोयल राजस्थान के हिंडौन सिटी में 5 जुलाई 1979 को पैदा हुए। उनके पिता स्वर्गीय श्री मथुरालाल गोयल ने अपन

पत्रकार नईम क़ुरैशी-पूर्व पार्षद सनाउल्लाह खान सामाजिक लोकप्रिय कार्यकर्ता

चित्र
पूर्व पार्षद सनाउल्लाह खान सामाजिक लोकप्रिय कार्यकर्ता पूर्व पार्षद सनाउल्लाह खान के लिए हमेषा क्षेत्र का विकास और प्रगति ही लक्ष्य रहा और इस दिशा में उन्होंने लगातार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए पूर्व वार्ड 65 वर्तमान वार्ड 82 में अनेक विकास कार्य करवाये और उनकी सक्रियता के कारण ही क्षेत्र के विकास की गति निरंतर बनी रही, जब तक पार्षद रहे उनका प्रयास अनवरत जारी रहा। और अपने क्षेत्र की जनता के विश्वास में खरे उतरे और जो भी काम जनता के द्वारा बताये गये, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर उन्होंने पूरा करवाया।  जीवनी: सनाउल्लाह खान का जन्म जयपुर 10 अप्रेल 1968 में हुआ। 10वीं की पढ़ाई उन्होंने मिशन हायर सेकंडरी स्कूल से सन् 1986 में पूरी की। वार्ड 65 के पूर्व पार्षद सनाउल्लाह अनुभवी, पुराने और दिग्ग्ज हैं। खास बात यह है कि पहली बार सन् 1999 में चुनाव मैदान में उतरे और वार्ड 65 के पार्षद बने, सन् 1999 से 2004 तक पार्षद रहे। सनाउल्लाह खान होटल, व आॅटोमोबाईल व्यवसायं से जुड़े है। विशेषता: उनकी कार्य की क्षमता और उनकी कच्ची बस्ती वासियों के प्रति लगन व निष्ठा इस बात से देखी जा सकती है