संदेश

अप्रैल, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी-राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ा हूं, वल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श मानता हूं, संजय मामा

चित्र
राहुल गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ा हूं , वल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श मानता हूं , संजय मामा भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल को अपना आदर्श - गुरू मानता हूं , उन्होंने देश को एक सांचे में लेना सिखाया है। अगर वल्लभ भाई पटेल नही होते तो ये हिन्दोस्तान - हिन्दोस्तान नही होता। ये उक्त विचार संजय मामा के है। जिस तरह व निःस्वार्थ भाव से अपने परिवार की तन , मन , धन से समर्पित होकर पूर्ण रूप जिम्मेदारी - दायित्व उठाते हुए सेवा करते है। उसी प्रकार हर व्यक्ति की सेवा तथा अपने समाज के प्रति भी जिम्मेदारी निभाते है , उनकी सेवाभाव देखकर हाल ही में उनको इंटक प्रदेष अध्यक्ष बाबू फ्रिज वाले ने युवा यूथ का प्रदेश अध्यक्ष व जयपुर शहर जिला अध्यक्ष श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर जिला महासचिव बनाया है। इसके अलावा संजय मामा अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है। प्रारंभिक जीवन : संजय मामा का जन्म जयपुर में 1966 में हुआ।

पत्रकार नईम क़ुरैशी - कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता है युवा अय्यूब खान

चित्र
कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता है युवा अय्यूब खान आंखों में उम्मीद के सपने , नयी उड़ान भरता हुआ मन , कुछ कर दिखाने का दमखम और दुनिया को अपनी मुट्ठी में करने का साहस रखने वाला युवा कहा जाता है। युवा शब्द ही मन में उडान और उमंग पैदा करता है। उम्र का यही वह दौर है जब न केवल उस युवा के बल्कि उसके राष्ट्र का भविष्य तय किया जा सकता है। आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है क्योंकि हमारे देश में असम्भव को संभव में बदलने वाले युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। ऐसा ही जोश और उमंग युवा अय्यूब खान में नजर आता है जो समाज सेवा के साथ - साथ राजनीति में सक्रिय है ,  अय्यूब खान का जन्म राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में सन् 1983, में हुआ। अय्यूब खान मुस्लिम महासभा जयपुर शहर अध्यक्ष है , तथा कांग्रेस पार्टी से पिछले 10 वर्षो से जुड़े है , अय्यूब खान कांग्रेस पार्टी के जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता ही नही बल्कि व एक समाजसेवी भी है। उन