संदेश

जनवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - गुमशुदा की तलाश

चित्र
  गुमशुदा की तलाश जयपुर % सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह लड़का आमिन पुत्र षाकिर निवासी मकान नं0 जी-809 पालडी मीना आगरा रोड, थाना खों नागोंरीयान जयपुर। दिनांक 20 जनवरी 2017 जुम्मे को 11 बजे घर से खेलने के निकला। तब लापता है। जिसकी उम्र करीब 12 साल है जिसने टोपी वाली काली जैकेट व काला पजामा पहना है इस सन्दर्भ में क्षेत्र थाना सूचना दी जा चुकी है। उक्त के बारे में जानकारी हो तो क्षेत्र थाना या बच्चे के पिता को निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें। 9785639677

पत्रकार नईम क़ुरैशी - सच्ची समाज सेवा से राजनीति डाॅ आजम बैग की खूबी

चित्र
सच्ची समाज सेवा से राजनीति डाॅ आजम बैग की खूबी डाॅ आजम बैग प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका व्यक्तित्व युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत है। उनका बेदाग सार्वजनिक जीवन सच्ची समाज सेवा के साथ राजनीति करने की प्रेरणा देता है। यही नही बल्कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व को प्रभावषाली बनाकर जीवन को अनुषासित किया और अपनी सकारात्मक सोच के साथ उसे निष्चित दिषा व गति प्रदान कर ऊंची उपलब्धियां हासिल करने में सफल हुए। तथा अपनी क़ौमियत के लिए साहसपूर्वक बोलने की उनकी यह षैली सभी को अपने समीप आकर्षित करती है।  जीवन परिचय: डाॅ आजम बैग कोटा जिले के सांगोद नगर के निवासी है जो पिछले 20 वर्षो से जयपुर मे निवास कर रहे है। 48 वर्षीय डाॅ आजम बैग ऐतिहासिक मतो से विजयी होकर 1992 से 1994 तक अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। तथा 1995 से 2002 तक राजस्थान युथ कांग्रेस के महासचिव व उपाध्यक्ष रहे। इसके अलावा 2002 से 2004 तक राजस्थान मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार के प्रथम सचिव भी रह चुके है तभी से राजस्थान में व्यवसायिक एवं तकनीकी षिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। इस समय कोटा, झालावाड़ और जयप