संदेश

मार्च, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - शिक्षा के महत्व लिए काम कर रहे है, एडवोकेट गुलाम मुस्तफा

चित्र
शिक्षा के महत्व लिए काम कर रहे है, एडवोकेट गुलाम मुस्तफा प्रत्येक मनुष्य के जीवन में शिक्षा बहुत महत्व रखती है. शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य अपना और समाज का विकास करता है. एक सभ्य समाज बनाने में शिक्षा बहुत बड़ा योगदान देती है. ऐसा ही योगदान दे रहा है, रजा सी. सै. पब्लिक स्कूल, जिसमें गुलाम मुस्तफा वाईस प्रिंसीपल है। उन्होंने बताया 1992 से यह स्कूल क्षेत्र के बाल-बालिकाओं को निरंतर षिक्षा दे रहा है। हमारे मोहल्ले में एक सरकारी स्कूल भी है जिसमें कुछ समय पहले टीचर ना होने के कारण उसमें बच्चों को करीब 2 माह तक षिक्षा दी। इसके अलावा फ्रि टयूषन भी दी है। एडवोकेट गुलाम मुस्तफा का 1979 को जयपुर में जन्म हुआ तथा एम.ए, बी.एड, व एल.एल.बी, किया। कांग्रेस से जुड़े है तथा कांग्रेस में जिला सचिव भी है, तथा यूवा महावतान विकास समिति, फाऊंडर व कोडीनेटर भी है। जिसके द्वारा हालिया में 72 स्टूडेंट गल्स और बाॅयज जिन्होंने पिछले वर्ष 10वीं पास की उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया। समिति समाज में षिक्षा के महत्व लिए तथा खासकर महिलाओं को षिक्षा से जोड़ने का काम कर रही है। उनका कहना है कि