संदेश

दिसंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पत्रकार नईम क़ुरैशी - कौम की खिदमत के लिए हमेषा तैयार रहते है। हाजी सर्इद कुरैशी

चित्र
कौम की खिदमत के लिए हमेषा तैयार रहते है। हाजी सर्इद कुरैशी  हाजी सर्इद कुरैषी आज किसी परिचय के मोहताज नही, अपनी अलग सोच होने के कारण हमेषा से ही दूसरो से अलग सोचते है। कौम सेवा ही एक ऐसी राह है, जिस पर में चलना चाहते है। राजनीति तथा विवादों से दूर रहते है। लेकिन साथ ही साथ कांग्रेस के सच्चे सिपाही भी है कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित है। हाजी सर्इद कुरैषी रामगंज व्यापार मंठल में 15 वर्षो से महासचिव के रूप में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। तथा आल इणिडया जमियातुल कुरैषी सोसायेटी में भी महासचिव है, कौम की खिदमत के लिए हमेषा तैयार रहते है। हाजी सर्इद कुरैषी बताते है कि कुरैषी समाज सहित सभी निर्धन परिवारो को एक जुट कर उनमे दहेज़ की फिजूल खर्ची के खिलाफ जज़्बा पैदा कर न्यूनतम राषि में सामूहिक विवाह सम्मेलन का ऐतिहासिक कार्य करनी वाली आल इणिडया जमियातुल कुरैषी कमेटी है। जिससे में पिछले करीब चार वर्षो से जुड़ा हु। ये एक मात्र ऐसी संस्था जो सर्व समाज के लिए काम करती है जैसे विवाह सम्मेलन समाज में फैली बुराइयों को दूर करना देष में भार्इचारे को बनाये रखना अच्छे नम्बरों पास होने वाले बच्चों

पत्रकार नईम क़ुरैशी - एकता की मिसाल कायम किये हुवे है। घी वाला परिवार

चित्र
एकता की मिसाल कायम किये हुवे है। घी वाला परिवार गफूर कुरैषी जयपुर के जानेमाने उन व्यकितयों में से थे, जिनको पहचान की कभी जरूरत नही पड़ी, पाच पीडि़यों से जिनकी दुकान पानो के दरीबे में सिथत है। गफूर भार्इ घी वालो के नाम से पहचाने जाते थे सेवा भाव से समाज की सेवा की और उनके यहां 30 जून 1957 में एक पुत्र का जन्म हुआ जिनको अधिकांष लोग मोहम्मद इसलाम कुरैषी के नाम से जानते है। और पिता के नक़्षे कदम पर चलते हुवे ही इसलाम कुरैषी अपनी जिन्दगी व्यतीत कर रहे है। जयपुर में इनका जन्म हुआ तथा यही इन्होने ग्रेजुएषन की पड़ार्इ पूरी की। इसलाम कुरैषी समाज की सेवा के लिए हमेषा उपसिथत रहते है उन्होने अपने प्रयासो से कौम के लिए जो कार्य किये वो तारीफे काबिल है। अनेक संस्थाओं से जुड़े है। और 58 वर्ष की आयू में भी समाज सेवा के लिये उनमें जो जज़्बा है वो कही कम नही दिखता है। घी वाला परिवार के नाम से विख्यात है जयपुर षहर में यह परिवार एकता की मिसाल कायम किये हुवे है। जहां आज के युग में भार्इ-भार्इ में नही निभ रही है, वही ये मुसिलम परिवार एक हिंदू परिवार से घी के व्यवसाय में पाच पीडि़यों से साझेदारी किये ह

पत्रकार नईम क़ुरैशी - अनिल लोहानामेरे आदर्श है। दौलत त्रिलोकानी

चित्र
अनिल लोहाना ने मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाकर रेगरों को एक अनमोल तोहफा दिया है। राजेन्द्र कुमार उज्जेनिया अनिल लोहाना मेरे मेरे आदर्श है। दौलत त्रिलोकानी   अनिल लोहाना उन प्रेरक व्यकितयों में से है जिन्होंने षून्य से षिखर तक की यात्रा कर यह अच्छी तरह जता दिया कि बुद्धि और विवके की बदौलत संघर्षों के पहाड़ों से लोहा लेते हुए व्यकित यदि चाह ले तो सफलता के षिखरों को छू लेना कोर्इ कठिन कार्य नहीं। अनिल लोहाना का एक मात्र यही लक्षय है ट्रस्ट के माध्यम आमजन को लाभ मिले। माता पिता की स्मृति में ही ट्रस्ट की स्थापना की गर्इ जिससे सैकड़ो लोगों को अभी तक लाभ मिल रहा है। लोगों के दिलों पर राज करते है बेबाक विचारों के धनी श्री अनिल लोहाना मानों जैसे उनहोनें अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया है। छात्रों के लिए यूनिर्फाम व फीस प्रबंध, पर्यावरण संरक्षण तथा जल बचाओं व स्वच्छता, परिंडे अभियान, अनेक तरह के कैम्पो का आयोजन करा चुके है। मेरे आदर्ष है। दौलत त्रिलोकानी अनिल लोहाना ने जयपुर, रेगरो के मोहल्ले में मंदिर का पूर्ण निर्माण करवाकर रेगरों को एक अनमोल तोहफा दिया है। पाच किलो मीटर दू

पत्रकार नईम क़ुरैशी - खैतो में काम क्या बड़ी मेहनत से

चित्र
फकरूद्दीन खान साहब ने खैतो में काम क्या बड़ी मेहनत से अपने बच्चे मोर्इनुद्दीन खान को अच्छी तालीम के साथ अच्छी परवारिस भी की! जयपुर-मां बाप अपनी औलाद के लिए क्या-क्या नही करते मेहनत मजदूरी हर वो काम जिस्से वो अपने बच्चो का पैट भर सके और अच्छी से अच्छी तालीम देने की कोषिष करता हैं और यह उम्मीद अपनी औलाद से करता है कि वो बडे़ होकर उसका सहारा बने उसके कंधे से कंधा मिला कर चलेगा। उनका नाम रोषन करेगाा। बहुत कम ऐसे लोग होते है जिनकी औलाद उन मां बाप की उम्मीद पर खरा उतरती है फकरूद्दीन खान साहब ने खैतो में काम क्या बड़ी मेहनत से अपने बच्चे मोर्इनुद्दीन खान को अच्छी तालीम के साथ अच्छी परवारिस भी की एक अच्छा इन्सान भी बनाया जो आज उनका नाम रोषन कर रहा है अपने मां बाप की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी पूरी कोषिष करतेे है और आज अच्छी पोस्ट पर रहकर दूस्रो को फायेदा पहुचा रहे है। मोर्इनुद्दीन खान आज अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी है और अल्पसंख्यकों भरपूर फायेदा पहुचा रहे है। जयपुर में मदरसों स्कूलों मे छात्रवृति देना उनको योजनाओं के बारे में केम्प लगाकर बताना व हर स्कूल मदरसो में जाकर पम्पलेंट के द्वा

पत्रकार नईम क़ुरैशी - जनता को झूठे सपने दिखाती कांग्रेस व भारतीय जनता पाटी -अहसान अंसारी

चित्र
जनता को झूठे सपने दिखाती कांग्रेस व भारतीय जनता पाटी -अहसान अंसारी जैसा की जनता को मालूम है कि कांग्रेस सरकार भ्रपटाचार में लिप्त है उधर भारतीय जनता पाटी भी अपने आपको साफ सुतरा बनाने में लगी है लेकिन आज जनता अपना भला बुरा समझती है व दोनो पार्टी के कार्य देख चुकी है। ऐसे में जनता के पास तीसरा विकल्प है अब जनता का वक्त है कि जब वो भ्रपटाचार में लिप्त पार्टीयो को सबक सिखा सके। ये कहना है समाजवादी पार्टी के प्रदेष सचिव अहसांन अंसारी का और उन्होने कहा की जनता को चाहीये तीसरी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी को चुने कियूं कि एक समाजवादी पार्टी है जो जनता को उनके वोट का हक अदा करती आर्इ है और करती रहेगी। जो काम साल में समाजवादी पार्टी के मुख्य मंत्री श्री अखीलेष यादव जी ने किया है वो कोर्इ और पार्टी नही कर सक्ती। 5 मर्इ 2013 को प्रकाषित

पत्रकार नईम क़ुरैशी - जन सेवा को समर्पित - भाटी परिवार

चित्र
             जन सेवा को समर्पित - भाटी परिवार राजस्थान की राजधानी जयपुर सिथत भटटा बस्ती क्षेत्र वार्ड नं. 69 की काग्रेंस पार्पद क्षी मति रोषन रज्जाक भाटी एवं राजस्थान प्रदेष काग्रेंस कमेटी ;कच्ची बस्ती प्रकोप्ठद्ध के प्रदेष अध्यक्ष श्री अब्दुल रज्जाक भाटी ऐसे दम्पति है जो जन सेवा को ही अपने कर्म मानते है भटटा बस्ती क्षेत्र में अल्प संख्यक मुसिलम बहुल क्षेत्र होने के बावजूद हिन्दू एवं मुसिलम आपस में भार्इचारा अगर है तो उसकी वजह भाटी परिवार है सन 1985 से कागेंस पार्टी के सकि्रय व कर्मठ कार्यकर्ता श्री भाटी गरीब एवं दलितो की हर संभव मदद के लिए तत्पर रहते है यही कारण है कि इस क्षेत्र की अवाम भी इनका तह दिल से इज्जत और सम्मान करती है  यही कारण है जिसकी वजह से श्री अब्दुल रज्जाक भाटी राजस्थान प्रदेष काग्रेंस कमेटी ;कच्ची बस्ती प्रकोप्ठद्ध के तीसरी बार प्रदेष अध्यक्ष बने है। जाति एवं धर्म से उपर उठकर श्री अब्दुल रज्जाक भाटी हर समुदाय के लिए हमेषा गरीब और पीडि़तों के लिए उपलब्ध रहते है।  हिन्दी एवं उर्दू भापा पर पूरी पकड़ रखने वाले श्री अब्दुल रज्जाक भाटी ने अपनी जीवन संगिनी श्री मति रोषन

पत्रकार नईम क़ुरैशी - लड़का हो या लड़की मजहबी तालीम के साथ साथ दुनिया की तालीम भी आज देना जरूरी है। नर्इमुददीन कुरैशी

चित्र
लड़का हो या लड़की मजहबी तालीम के साथ साथ दुनिया की तालीम भी आज देना जरूरी है। नर्इमुददीन कुरैशी जयपुर जामा मसिजद व कुरेषी ब्रादरी के अध्यक्ष, जनाब नर्इमुददीन कुरेषी का कहना है वर्तमान समाज में खूनी रिष्तों में इतनी नफरत बढ़ रही है कि खूनी रिष्ते ही एक दूसरे का खून बहा रहे है, रिष्तो मे आ रही कड़वाहट एक त्रासदी बन रही है आज जमीन जायदाद के लिए बाप बेटे भार्इ भार्इ इक दुसरे का खून बहा रहे है आज रिष्तो की परिभापा  बदलती जा रही है, आज इन्सान माया के कारण इतना अंधा हो गया है, कि रिष्तों की अहमियत भूलता जा रहा है, जिन मा बाप ने कर्इ तकलीफें परेषानयां उठार्इ अपना पेट काट कर  जिन्हें पाला वही बच्चे आज अपने मा बाप की इज्जत नही करते व जमीन जायदाद के लिए उनके उपर हाथ उठाते है दोस्तों य हमारी गलती है हमने तालीम नही ली तो अपने बच्चो को भी तालीम नही दी। और कोर्इ अच्छा रोजगार भी हमारे पास नही दोस्तों आज जरूरत है तालीम की लड़का हो या लड़की बिना भेद भाव रखें दोनो को मजहबी तालीम के साथ साथ दुनिया की तालीम भी आज देना जरूरी है तभी हम व हमारे बच्चे रिष्तों की अहमियत को समझ पायेगें और सरकारी नोकरी या स्

पत्रकार नईम क़ुरैशी - काग्रेंस नि स्वार्थ राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है। नवाब खलीक खा

चित्र
काग्रेंस नि स्वार्थ राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है। नवाब खलीक खा राजस्थान में नवाबों की ऐतिहासिक नगरी टोंक अपनी खास नजाकत, व गंगा- जमुनी तहजीब का यही सरमाया लेकर टोंक सारी दुनिया का खैर मकदम पूरी गरमजोषी के साथ करता है जहां के होनहार नवाब खलीक खा जनाब मोहम्मद अली खा के पोते जिनका जिक्र करते हुए खुषी का एहसास होता है समाज सेवा करना जरूरत मंदो को इंसाफ दिलवाना अपना कर्तवे समझने वाले अल्पसंख्यक विभाग प्रदेष प्रवक्ता नवाब खलीक खा साहब का कहना है काग्रेंस नि स्वार्थ राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है। हमारी राजस्थान सरकार ने जो जयपुर षहर गुलाबी नगरी के नाम से मषहूर है उसकी गुलाबी में चार चाद लगाये वजीरे आला जनाब अषोक गहलोत ने वो कबिले तारीफ है ये जो पूरे राजस्थान में विकास दिख रहा है यह सिर्फ काग्रेंस षासन में ही सम्भव है। जनाब अषोक गहलोत की कार्यषैली प्रषंसा के लायक है 27 जून 2013 को प्रकाषित

पत्रकार नईम क़ुरैशी - बालिका शिक्षा देगें तो कर्इ घरो का विकास होगा : खानू खान बुधवाली

चित्र
बालिका शिक्षा देगें तो कर्इ घरो का विकास होगा : खानू खान बुधवाली . जयपुर, खानू खान बुधवाली को अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान का प्रदेष अध्यक्ष बनाये जाने पर काँग्रेंस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा खानू खान व कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह र्इदगाह दिल्ली बार्इपास में आयोजन हुवा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अरोड़ा (योजना अयोग चैयरमेंन) श्री संजय बापना (सचिव आल इणिडया काग्रेंस कमेटी) सैय्यद आसीफ अली (सचिव जिला काग्रेंस कमेटी) श्रीमती अर्चना षर्मा (जिला अध्यक्ष जिला काग्रेंस कमेटी जयपुर देहात) ़़उपसिथत रहे। राजीव अरोड़ा, ने अपने सम्बोधन में कहा हमारे राजस्थान में ऐसी योजनाए निकली है। जिनका पूरे देष में कोर्इ मुकाबला नही है। हमारे मुख्य मंत्री ने गोषणा की है जो पैसेंजर ऐक्सप्रेस वोलवो या कोर्इ भी बस हो राजस्थान के अन्दर आती जाती हो तो उसमें हमारी माता बहन और बच्चीयों को व बुजुर्गो सारे सिटीजनो को भी 30 प्रतिषत छूट दी जायगी ऐसा संवेदन षील मुख्य मंत्री हमे कोर्इ दूसरा नही मिल सक्ता। आज केदार नाथ उत्तराखण्ड में दुर्घटना हुर्इ है हमारे मान्य मुख्य मंत्री महुदय सबसे पहले मुख्य मंत्री थे

पत्रकार नईम क़ुरैशी - काग्रेंस पार्टी के लिऐ सुचारू रूप से कार्य करना रशीद अली की हाबी है।

चित्र
काग्रेंस पार्टी के लिऐ सुचारू रूप से कार्य करना रशीद अली की हाबी है। जयपुर, गरीब असहाय लोगों की सेवा एवं बिना किसी भेदभाव के काग्रेंस पार्टी के लिऐ सुचारू रूप से कार्य करना रषीद अली की हाबी है। काग्रेंस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जयपुर षहर महामंत्री रषीद अली का कहना है, जब जब भी किसी प्रदेष या देष पर प्राकृतिक आपदा आर्इ तो देषवासियों की सहायता के लिए सबसे आगे काग्रेंस नजर आर्इ और जब जब काग्रेंस की सरकार रही तब तब विकास नजर आया आज मजदूर से लेकर किसानो तक और गरीब से लेकर बिजनेसमेंन तक की काग्रेंस मदद कर रही है आज बुजर्गो और विधवाओं को पैंसन दी जा रही है किसानो को आसान व सस्ते लोन दिये जा रहे है आज काग्रेंस से हर इंसान को फायदा पहुच रहा है आज अमीराें व गरीबों को दवार्इयां फ्री मिल रही है जाचें फ्री में हो रही है 27 जून 2013 को प्रकाषित

पत्रकार नईम क़ुरैशी - कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल

चित्र
          कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल जयपुर - सुखपाल बंसवाल जयपुर में पैदा हुए। इनका बचपन गरीबी में बीता है, इस ही लिए यह जानते है गरीबी क्या होती है कैसे गरीब गुजर बसर करता है सुखपाल जी जब बहुत छोटे थे जब उनके पिता श्री गोविन्द राम बसवाल जी का स्वर्गवास हो जाने की वजह से घर की सारी जिम्मेदारी सुखपाल जी पर आगर्इ और अपनी घर की जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी मेहनत और लगन से आज समाज में एक अच्छे मुकाम पर है यही वजह है गरीब लोगो के लिए सदैव तत्पर रहतें है। और गरीब वर्ग के लोगो की सेवा को ही अपना धर्म व कर्म मानते है। और चाहते है ज्यादा से ज्यादा वक्त गरीबों की सेवा में लगा रहे। अच्छा कार्य करके लोगो का दिल जीतना और उनके कार्यो को पूरा करवाना इनकी हमेषा से कोषिष रही। घाटी करोलान, खों नागोरियान, विकास समिति के उपाध्यक्ष व राजपा पार्टी के सक्रिये कार्यकर्ता है। और इनके कार्यो को देखते हुवे 16.09.2013 को नेषनल पीपुल्स पार्टी राजपा, की प्रदेष अध्यक्ष श्रीमति गोलमा देवी की अनुमति से आपको एन पी पी, राजपा, राजस्थान प्रदेष के जयपुर षहर जिले का जिला मंत्री पद पर हार्दिक षुभकामनाएं देते हुए म

पत्रकार नईम क़ुरैशी - मैं संतुष्ट कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला। सतीश कुमार

चित्र
मैं संतुष्ट कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला। सतीश कुमार दिनांक 28 सितंबर 2013 जयपुर के खों नागोरीयान, क्षेत्र के थाना अधिकारी, सतीष कुमार का कहना है कि र्इमानदारी और मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।  और मेरा यह भी मानना है किसी भी कार्य को करने में थोड़ी बहुत मुषिकलों का सामना तो करना ही पड़ता है लेकिन हमे हर वक्त उन मुसीबतों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। और आज में जो यहां तक पहुचा हु व पिता जी के बताए मार्ग पर चलकर ही पहुचा हु जो में पुलिस सेवा के जरिये कर पा रहा हुं वह षायद कभी न कर पाता। जनता से जुड़ने का जो मौका मिलता है वह किसी और काम में नही मिल पाता। मैं संतुष्ट कि मुझे जनता की सेवा का मौका मिला।             पुछे गए एक सवाल के जवाब में सतीष कुमार ने कहा देखिए हमने यह वर्दी हमने जनता की सुरक्षा के लिए पहनी है। हमारा सर्वोपरि कार्तव्य है, सबसे पहले जनता को राहत देना है। हमारे पास जो भी पीडि़त आते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि सबसे पहले उनकी समस्या सुनकर एफआर्इआर दर्ज करे। और उस पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करे। और अपराधी चाहे कितना भी षातिर क्यों न हो हम उसे

पत्रकार नईम क़ुरैशी - हमारी सड़के टूटी फूटी है पैमंद से भरी हुर्इ है। सलीम खान

चित्र
हमारी सड़के टूटी फूटी है पैमंद से भरी हुर्इ है। सलीम खान जयपुर - दिनांक 8 अगस्त 2013 सलीम खान, जयपुर में जाने माने इ्रंसानो में से है इनका मकसद जिन्दगी में कुछ करना है बचपन से ही समाज की सेवा का षोक रखने वाले सलीम खान बहुजन समाज पार्टी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर रह कर कार्य कर रहे है । सलीम खान का कहना है हम पहले बी.जे.पी. में थे फिर काग्रेंस में 8 वर्ष तक रहे अब पिछले 7 वर्षो से बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर गरीबों की सेवा कर रहे है बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर ही ऐसा लगा है यही वो पार्टी है जो नि-स्वार्थ काम करती है हर समाज के लिए काम करती है कोर्इ भेदभाव नही किसी भी जाती से नही रखती है इस युग में ऐसी पार्टी मिलना मुषिकल है आज कल जो टिकिट लेकर सिर्फ अपना फायदा करते है आज की राजनीति सिर्फ नीजी स्वार्थ की है। आज जब राजस्थान में चुनाव का वक्त करीब है तो राजस्थान की दुर्दषा सुदारनें में लगे है लेकिन आज भी हमारे षहर जयपुर के अन्दर की हकीकत यह है। हमारी सड़के टूटी फूटी है पैमंद से भरी हुर्इ है। मेन सिटी चार दीवारी एम आर्इ रोड गली मोहल्ले टूटी फूटी सड़को से गंदगी से भरे हुवे है। जनता क

पत्रकार नईम क़ुरैशी - तभी हमारा देश महान बनेगा। वली उर्र रहमान

चित्र
तभी हमारा देश महान बनेगा। वली उर्र रहमान उपाध्यक्ष वली उर्र रहमान का कहना है हमारा भारत महान कहने से नारे लगाने से महान नही होगा। महान तब होगा, समाज मेंं फेली कुरीतियों को खत्म किया जाए। आज हमारे समाज मे औरतो के साथ जुल्म हर दिन बड़ते ही जा रहे। भ्रूण हत्या दहेज उत्पीडन बलात्कार इन दिनों महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में उफान सा आ गया है। ऐसा कोर्इ दिन नही बीतता जब हमारे आखबारों में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की खबर न आती हो। और अत्याचार भी एक से बढ़कर एक हो रहे है। पाच सात ग्यारह वर्ष की बचिचयों के साथ अमानुषिक बलात्कार की घटनाए घटती है। युवतियों व महिलाओं के बारे में ये कहा जाता है अपने पोषाक चाल-ढाल से पुरूषों की काम वासना को भड़काती है, इन मासूम बचिचयों में भला इन हैवानो को कौनसा आकर्षण दिखता है ये कैसे उनको उकसाती है ये समझ से परे है। में देष विदेष में कर्इ वर्षो सेे जवाहरात का व्यापार कर रहा हु जब वहां अपने देष की मासूम बचिचयों के साथ बलात्कार की घटनाओं पर चर्चा करते हुए सुनता हु तो मुझे बहुत बुरा महसूस होता है। अब मुख्य प्रष्न यह है कि महिलाओं का सम्मान कैसे लौटाया जा

पत्रकार नईम क़ुरैशी - स्केटिंग में स्टंड के गुरू शाहबाज सिददीकी

चित्र
        स्केटिंग में स्टंड के गुरू शाहबाज सिददीकी जयपुर : शाहबाज सिददीकी ने भूटान, बंग्लादेष, थार्इलैंड, जैसे देषों में  स्केटिंग में स्टंड दिखाकर विदेषो में भी नाम कमाया और आपने षहर नाम रोषन किया, और इसके अलावा भारत के मसूरी, व मेरठ, सहित कर्इ षहरोें में बड़े-बड़े प्रोग्रामों में अपने स्केटिंग में एक से बढ़कर एक स्टंडों से दर्षकों का मन मोह लिया और स्केटिंग में काफी लोकप्रियेता हासिल की, तथा उन्हेे अवाडोर्ं से सम्मानित भी किया गया। शाहबाज सिददीकी जयपुर में विषेष पहचान रखते है और अपनी मंजिल तक पहुचने के लिए संघर्ष कर रहे है, स्केटिंग में अपने देष और अपने परिवार के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करतें हैं। शाहबाज सिददीकी मूलत: राजस्थान के जिला करोली गांव टोडा भीम के रहने वाले है। बचपन से ही देष के लिए कुछ करने का जस्बा रखने वाले पिछले सात वर्षो से स्कूलों व पार्को तथा अपने एसोसिएषन, (इंडिया क्लब एंड ग्रुप जयपुर), द्वारा कर्इ स्केटिंग क्लासे निरन्तर चलाते है।  शाहबाज सिददीकी बताते है, कि जब वे किसी को स्केटिंग सिखाते है तो सबसे पहले उनकी सुरक्षा का ख्याल रखते है। सिखाने से पहले मै

पत्रकार नईम क़ुरैशी - आज के युवाओं में काम करने का समर्पण हैं, लेकिन उसके पास परिणाम प्रापित के लिए संयम और समय नही है। यासमीन फारूकी

चित्र
आज के युवाओं में काम करने का समर्पण हैं, लेकिन उसके पास परिणाम प्रापित के लिए संयम और समय नही है। यासमीन फारूकी   अपनी संस्कृति से जुडे रहकर नयी विचारधारा के पथ पर अंतगति तक बढ़ने वाले लोग बहुत कम ही मिलते हैं। कुछ ऐसे ही पुराने और नये जमाने का कामिबषन हैं, श्रीमती यासमीन फारूकी। इन्होंने अपनी कौम के काम को समाज सेवा को तथा अपनी विचारधारा को इस तरह अपनाया कि वे इससे अलग ही नही थी, वैसे ही अपनी संस्कृति और विचारों को भी सहेज कर रखा है। श्रीमती यासमीन फारूकी का जन्म 2 अगस्त 1954 को टोंक में हुआ। दस वी तक टोंक में पढ़ार्इ की उसके बाद ग्रेजूऐषन जयपुर में की। पिछले 25 वर्षो से समाज व कौम के लिए काम कर रही है, और सभी समाज के लोगों में पहचान रखती है। आज उनको किसी भी पहचान की जरूरत नही कर्इ सरकारी विभागों में पहचान रखती है व उनसे समाज व कौम का काम कराना भी जानती है। यही वजह है लोंग अपनी परेषानीयों को लेकर उनके पास आते है, और व अपने मषवरों से अपनी कोषिषो से उसकी परेषानीयों दूर करती है। और इसी समाज सेवा को देखकर उनके पति षमीम फारूकी भी उनका उत्साह बढ़ाते है वे पूरा पूरा सहयोग भी देते है यासम